Etawah Lion Safari Video: इटावा लायन सफारी से सुखद खबरें आ रही हैं. यहां एक शेरनी रूपा ने चार शावकों को जन्म दिया है. इसके बाद इटावा लायन सफारी में शावकों की संख्या बढ़ गई. चार नन्हे मेहमानों के साथ अब इटावा लायन सफारी में बब्बर शेरों की संख्या 22 हो गई है. वहीं, चिकित्सकों की एक टीम शेरनी रूपा की निगरानी में जुटी है. चारों शावक स्वस्थ बताए जा रहे हैं. बताया गया कि शेरनी रूपा ने 9 घंटे में 4 शावकों को जन्म दिया है. शेरनी रूपा की मेटिंग गुजरात से आए नर शेर कान्हा से 5 जनवरी को हुई थी. शेरनी और शावकों की देखभाल पशु चिकित्सकों की टीम कर रही है.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos