trendingVideos02410904/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

Baghpat Video: आग से थाने में रखे पटाखों में ब्लास्ट, आसमान छूती लपटें देख मची अफरा-तफरी

Baghpat Video: बागपत के बालैनी थाने में पटाखों में ब्लास्ट के बाद आग लग गई. जोरदार धमाका होने के कारण थाने के बेक्यार्ड स्थित पुरानी दीवार और बरामड़ा गिर गया. पटाखों में आग कैसे लगी फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं. लेकिन आग लगने से थाने की बिल्डिंग में रखा हुआ समान जलकर राख हो गया है. तस्वीरों में बिखरा मलबा देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की ब्लास्ट कितना भयंकर हुआ होगा. बताया जा रहा है कि जब ये ब्लास्ट हुआ तो थाने में अफरा तफरी मच गई और थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई. प्रथम दृष्टया लग रहा है की थाने में शॉर्ट सर्किट हुआ जिसके बाद आग लगी है.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More