Gonda Video: कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मुझसे भूल हुई जितना ओबीसी के लिए करना चाहिए था नहीं कर पाया वाले बयान को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि अब तो उनको मौका मिलने वाला नहीं है, हमको तो नहीं दिखाई देता है, मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं भारतीय जनता पार्टी में हूं, बल्कि इस नाते कह रहा हूं कि मुझे अभी राहुल गांधी दूर-दूर तक कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी राहुल गांधी के लिए नहीं है. पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह सरयू महाविद्यालय कर्नलगंज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे थे.