Cat Video: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बिट्टू और शबाना चौहान के पास एक अनोखी बिल्ली "जैक" है, जो अपनी समझदारी से सभी को चौंका रही है. यह बिल्ली दरवाजा खोलने में माहिर है और अपने मालिकों के कहने पर तुरंत दरवाजा खोल देती है. बिल्ली का यह हुनर तब सामने आया जब एक रात घर लौटते समय उनके बेटे के सो जाने पर जैक ने दरवाजा खोल दिया. दंपति ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, जो वायरल हो गया. अब उन्हें जैक को खरीदने के प्रस्ताव भी मिल रहे हैं. बिट्टू और शबाना का कहना है कि जैक उनके परिवार का हिस्सा बन चुका है, और वे इसे किसी कीमत पर बेचने को तैयार नहीं हैं.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos