trendingVideos02743561/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

Python Video: दुकान के काउंटर में कुंडली मारकर बैठा था विशालकाय अजगर, देखते ही छूट गए दुकानदार के पसीने

Haridwar Python Video: हरिद्वार में हर की पैड़ी के पास उस समय अजीबोगरीब वाकया हो गया. जब एक रत्न और शंखों की दुकान में एक अजगर जा घुसा.अजगर सीधा सुभाष घाट की एक दुकान के काउंटर में रखे शंखों के बीच में जाकर बैठ गया. इसका दुकानदार को पता नहीं ही नहीं चला. जैसे ही दुकान में ग्राहक पहुंचे और दुकानदार उन्हें समान दिखाने लगा .तभी उसकी नजर अजगर पर पड़ी. ये देखकर दुकान में मौजूद सभी लोग सन्न रह गए. वन विभाग की क्यूआरटी टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More