अभिषेक माथुर/हापुड़ : हापुड़ की एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. पिलखुवा नगर के मोहल्ला पबला रोड निवासी अनिल तोमर की बेटी काजल की शादी हरियाणा रामपुर पटौदी निवासी समीर चौहान से हुई. दुल्हन की इच्छा थी कि उसकी विदाई अनोखे अंदाज में हो. दुल्हन की फरमाइश पर दूल्हा बना समीर चौहान अपनी विदाई को खास बनाने के लिए हरियाणा से हेलीकॉप्टर लेकर पहुंच गया. हापुड़ के पिलखुवा स्थित पबला गांव में जब दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर उतरा, तो गांव में इस अनोखी विदाई और हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीण और बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी. दूल्हा और दुल्हन की हेलीकॉप्टर वाली विदाई के इस पल को ग्रामीण अपने मोबाइल में कैद करने लगे. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos