Hapur Encounter/अभिषेक माथुर: यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य शार्प शूटर नवीन कुमार को मार गिराया है. यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने हापुड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात हुई मुठभेड़ में गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार को मार गिराया है. नवीन, हत्या और मकोका जैसे गंभीर मामलों में वांछित अपराधी था. नवीन कुमार हापुड़ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके चलते एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बाइक पर सवार नवीन और उसके साथी को नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में स्थित जंगल में घेर लिया. यहां नवीन ने एसटीएफ को देखते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग में एक गोली एसटीएफ के सिपाही अंकुर के लगी, जबकि दूसरी गोली दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दारोगा बिजेन्द्र सिंह के लगी. मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एसटीएफ की गोली लगने से नवीन घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. गोली लगने से घायल नवीन कुमार को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos