Agra Video: आगरा के शंभू नगर में 50 वर्षीय रामा देवी की उनके पति दधीचि ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना मकान बेचने के विवाद के चलते हुई. रामा देवी के बड़े बेटे कौशल ने मां को लेकर विवाद के कारण किराए पर रहना शुरू कर दिया था. रविवार सुबह रामा देवी घर लौटीं, जहां पति दधीचि, छोटे बेटे मनोज और बहू रिंकी से मकान बेचने को लेकर बहस हुई. सीसीटीवी फुटेज में दधीचि 18 सेकंड में पत्नी पर 11 बार लोहे की रॉड से हमला करते दिखा. पुलिस के अनुसार, आरोपित और उसके परिजन फरार हैं. रामा देवी की बेटी राखी ने बताया कि पिता और भाई शराब के आदी हैं और मकान बेचने के लिए मां पर दबाव बना रहे थे.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos