IMA POP 2025 Video: भारतीय सेना को 419 जांबाज अफसर मिल गए हैं. भविष्य में ये जांबाज अफसर भारतीय सेनाओं की कमान संभालेंगे. देहरादून के आईएमए परिसर में शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड में 9 मित्र देशों के 32 जेंटलमैन कैडेट भी शामिल रहे. इस बार भारतीय सैन्य अकादमी से मित्र देशों के 32 कैडेट मिलाकर कुल 451 जांबाज अफसर पास आउट हुए हैं. आईएमए की पासिंग आउट परेड में श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासंथा रोड्रिगो ने रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में परेड की सलामी ली. बता दें कि श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासंथा रोड्रिगो खुद 1990 में भारतीय सैन्य अकादमी के 87वें कोर्स से कमीशन प्राप्त कर चुके हैं.