Lalitpur Video: यूपी के ललितपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां नई नवेली दुल्हन अपने जीजा के साथ फरार हो गई. इतना ही नहीं सोने-चांदी के जेवरात भी अपने साथ ले गई. कार में जीजा के साथ बैठकर भागने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के सरफयाना मोहल्ले की है. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला निवासी शबनम का निकाह एक माह पहले ललितपुर के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के सरफयाना मोहल्ला निवासी विलाल खान के साथ हुआ था. निकाह के एक माह बाद ही नवविवाहिता अपने जीजा के साथ फरार हो गई. बताया जा रहा है कि शादी से पहले ही शबनम का अपने जीजा से प्रेम प्रसंग चल रहा था.