Leopard Video: बहराइच में भेड़िये का खौफ अभी थमा नहीं है, इसी बीच बिजनौर मुरादाबाद जैसे क्षेत्र में तेंदुए का खौफ दिख रहा है. तीन अलग-अलग गांवो में तेंदुआ दिखने से दहशत है.ग्रामीणों ने मोबाइल के कैमरे मे कैद की वीडियो. मुरादाबाद के गांव चांदखेड़ी, चेतरामपुर मानकुआ गांव में ये तेंदुआ दिखा है.फारेस्ट विभाग की टीमें मौके पर पहुंच कर जांच कर रही हैं. टीवी स्क्रीन पर दिन मे दिखाई दे रहे तेंदुए की तस्वीर चांदखेड़ी की हैं. दूसरी रात मे गाड़ी में बैठे लोगो को घूरते तेंदुआ चेतरामपुर का वाकया है. जबकि तीसरी तस्वीर जिसमें एक तेंदुआ गन्ने के खेत मे छिपते हुए दिखा.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos