Municipal Corporation Video: नगर निगम ऑफिस के हालातों पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. सुबह 10 बजने के बाद भी कई अधिकारी और कर्मचारी अपने ऑफिस नहीं पहुंचे. समय पर हाजिरी लगाकर बाद में गायब होने की आदत भी आम हो चली है, ऑफिस में यह चर्चा आम है कि कौन अधिकारी अपने काम में पास हो रहा है और कौन फेल. नियमित समय पर ऑफिस आने वाले गिने-चुने अधिकारी ही देखने को मिलते हैं. बाकी कर्मचारी समय पर हाजिरी लगाकर काम से नदारद हो जाते हैं.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos