Mahakumbh Video: महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन भगदड़ मच जाने से लाखों श्रद्धालु जहां तहां फंस गए थे. प्रयागराज बार्डर सील किए जाने के बाद महाकुंभ आ रहे श्रद्धालुओं को शहर के बाहर ही रोक दिया गया था. ऐसे में स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं के भोजन और रहने की व्यवस्था में जुट गए थे. इस बीच प्रयागराज के सोरांव थाना प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी का एक वीडियो वायरल हो गया था. इसमें श्रद्धालुओं को पक रहे भोजन में सोरांव थाना प्रभारी द्वारा राख फेंकते देखा गया था. वायरल वीडियो के बाद गुरुवार को पुलिस उपायुक्त गंगा नगर कुलदीप सिंह ने सोरांव थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया.