Laddu Mar Holi Video: कृष्ण की नगरी मथुरा में लट्ठमार होली से पहले शुक्रवार को लड्डू होली मनाई गयी. इस होली में जब बसंत-पंचमी को बरसाना से नंदगांव गया पंडा (दूत) अपने यहा लट्ठमार होली खेलने का न्यौता देकर इस दिन बरसाना वापस आता है तो सभी बरसाना वासी उसकी जमकर आवभगत करते हैं. मंदिर में सभी एक-दूसरे को नंदगाँव वासियों के बरसाना आकर लट्ठमार होली खेलने के न्यौते को स्वीकार कर लेने की बधाई देकर समाज गायन करते है. इस दौरान मंदिर के सेवायत गोस्वामी समाज के लोग इस ख़ुशी के मौके पर राधारानी को लड्डुओं का भोग लगाकर प्रसाद स्वरूप ये लड्डू वहां मौजूद भक्तों पर फेंकते है जिसे लड्डू होली के तौर पर जाना जाता है.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos