Amroha/Vineet Aggarwal:अमरोहा जनपद के थाना गजरौला क्षेत्र के इंदिरा चौक पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मंदबुद्धि महिला ने अचानक बीच चौराहे पर जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. महिला ने न सिर्फ राह चलते बाइक सवारों को चोट पहुंचाई, बल्कि कई कारों के शीशे भी तोड़ डाले. करीब आधा घंटा तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे महिला को किसी तरह काबू में किया और स्थिति को संभाला. पुलिस ने महिला को मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है.