trendingVideos02802150/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

Video काशी के लोग बड़े, हम छोटे....मैं माफी मांगता हूं, मोरारी बापू ने वाराणसी के साधु-संतों से मांगी क्षमा

Morari Bapu Video: सूतक काल में बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन और कथा करने पर वाराणसी के साधु-संतों ने मोरारी बापू का जोरदार विरोध किया था. साधु-संतों के विरोध के चलते अब मोरारी बापू ने काशी के विद्वानों से माफी मांग ली है. हालांकि, मोरारी बापू ने कहा कि वह कथा करते रहेंगे. बता दें कि मोरारी बापू का काशी में विरोध स्‍वरूप पुतला भी जलाया गया था. बता दें कि 11 जून को मोरारी बापू की पत्‍नी का निधन हो गया था. पत्‍नी के निधन के तीन दिन बाद 14 जून को मोरारी बापू काशी पहुंचे थे. यहां काशी विश्‍वनाथ मंदिर में गर्भ गृह में दर्शन किया था. इसके बाद वह काशी में मानस सिंदूर के रूप में रामकथा किए थे. सूतक काल में मोरारी बापू के काशी विश्‍वनाथ मंदिर में दर्शन करने और कथा सुनाने का विद्वानों ने विरोध किया था. काशी के साधु-संतों के अलावा सोशल मीडिया पर भी मोरारी बापू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More