Prayagraj Ganga Jal Video: तीर्थराज प्रयाग की धरा पर लगे आस्था के सबसे बड़े महा समागम में देश और दुनिया के कोने-कोने से 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान के लिए पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने सिर्फ त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी ही नहीं लगाई बल्कि संगम के पवित्र जल को लेकर भी अपने अपने घर रवाना हुए. यहां के जल की महिमा और महात्म को अब वह पूरी दुनिया में फैला रहे हैं. ऐसे में महाकुंभ के बाद से संगम के जल की भारत के अलावा दूसरे देशों में डिमांड भी तेजी से बढ़ गई है. अमेरिका, रूस, जर्मनी, यूक्रेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, भूटान के अलावा खाड़ी देशों में संगम के जल की डिमांड ज्यादा है. इन देशों में रहने वाले लोग धर्मगुरुओं के साथ ही तीर्थ पुरोहितों से संगम के जल की डिमांड कर रहे हैं.