trendingVideos02667670/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

नोए़डा में पिटबुल के हमले का खतरनाक वीडियो, दस मिनट तक जबड़े में पैर दबाए नोंचता रहा खूंखार कुत्ता

Dog Attack Video: नोएडा में कुत्तों के हमले का रूह कंपाने वाला वीडियो सामने आया है. सेक्टर 108 के सेल्टर होम में कर्मचारी पर पिटबुल कुत्ते ने हमला किया.पिटबुल कुत्ते के हमले में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारी को कुत्ते से छुड़वाया गया. पिटबुल ने अचानक टांग को पकड़ा दस मिनट तक नोंचता रहा. सेल्टर होम में पिटबुल के हमले के दौरान किसी की भी हिम्मत नहीं पड़ी कि उसे बचा ले. घायल कर्मचारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 108 स्थित सेल्टर होम की ये घटना है.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More