प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने हनुमान जन्मोत्सव के एक दिन पहले काशी विश्वनाथ के दर्शन और जनता दर्शन का सौभाग्य मिला है. मोदी ने कहा, 10 सालों में वाराणसी के विकास ने नई रफ्तार पकड़ी है. काशी ने आधुनिक समय के साथ संतुलन बैठाया है, विरासत को संजोया है और भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है.