trendingVideos02671050/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

uttarakhand Video: उत्तराखंड में होगा 'घाम तापो' पर्यटन, हर्षिल में बोले पीएम मोदी तो बजी तालियां

Pm modi in uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर आज उत्तराखंड पहुंचे. मुखबा में उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी ने मुखबा मंदिर में दर्शन के बाद हर्षिल पहुंचकर उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी देखी. इसके बाद जादुंग और पीडीए के लिए मोटर बाइक और एटीवी-आरटीवी रैली को हरी झंडी दिखाई. हर्षिल में जनसभा को संबोधित किया.पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए हमारी डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है. चार धाम ऑल वेदर रोड, आधुनिक एक्सप्रेसवे, राज्य में रेलवे, विमान और हेलीकॉप्टर सेवाओं का विस्तार, 10 सालों में उत्तराखंड में तेजी से विकास हुआ. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए उत्तरकाशी जिले के इस सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह और उल्लास दिखा है. प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए हर्षिल के लोग बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए. हर्षिल रैली में पीएम मोदी ने कहा कि सर्दियों में जब देश के बड़े हिस्से में कोहरा होता है.सूर्यदेव के दर्शन नहीं होते, तब पहाड़ों पर धूप का आनंद मिल रहा होता है. यह स्पेशल इवेंट बन सकता है. गढ़वाली में इसे क्या घाम तापो पर्यटन कहेंगे? पीएम मोदी के ये कहते ही वहां सीटियां बजने लगीं.

Video Thumbnail
Share
Advertisement

More Videos

More Videos

More Videos

More Videos

More Videos

Read More