Nainital Video; नैनीताल के सातताल में एक पर्यटक ने संरक्षित प्रजाति की स्पॉटेड डव का शिकार किया. पर्यटक ने एयरगन से शिकार किया. पक्षी का शिकार होने की सूचना पर भड़के स्थानीय लोगों ने सैलानियों को घेर लिया और वीडियो बनाकर वन विभाग को बताया. प्रयागराज के अमित सैमुअल को गिरफ्तार किया गया है. वह एयरगन से चिड़िया का शिकार कर रहा था. वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है. कोर्ट के आदेश के बाद 14 दिन की जेल में भेज दिया गया है.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos