trendingVideos02689920/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

'साहिल से मेरा कोई संपर्क नहीं'...मेरठ में सौरभ मर्डर केस में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

Meerut Murder Case: मेरठ के सौरभ मर्डर केस में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. ZEE Media से बातचीत में आरोपी के पिता ने कहा कि साहिल से मेरा कोई संपर्क नहीं. लड़की (मुस्‍कान) फर्जी आईडी बनाकर साहिल की मां बनकर बेटे से बात करती थी. कहती थी कि, लड़की (मुस्‍कान) अच्‍छी है. उससे प्‍यार करो, मैंने दोबारा जन्‍म लिया है. साहिल के पिता ने कहा कि वह कभी तंत्र-मंत्र नहीं करता था. ऐसा कुछ नहीं है. साहिल के समर्थन देने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि मैं गलत काम का समर्थन नहीं करता. कोई भी हो चाहे मेरा बच्‍चा ही क्‍यों, गलत काम का समर्थन नहीं करता.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More