trendingVideos02780838/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

लखीमपुर टाइगर रिजर्व में बाघों की पिकनिक! बाघिन मम्मी के सामने शावकों ने पानी में की एक दूसरे संग मस्ती

Dileep Mishra/Lakhimpur Kheri: नौतपा में इंडोनपाल बॉर्डर पर स्थित लखीमपुर खीरी का दुधवा नेशनल पार्क भी तप रहा है और इस गर्मी से राहत पाने के लिए जानवर न केवल पानी से प्यास बुझा रहे हैं बल्कि पानी में ही डेरा डाले रहते हैं. दुधवा नेशनल पार्क से पानी में मस्ती करते बाघों का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे बाघिन अपने शावक के साथ तालाब में चिल कर रही है. बाघिन के बच्चे एक दूसरे के साथ पानी में अठखेलियां और मस्ती कर रहे हैं. यह दृश्य मन को मोह लेने वाला है.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More