Baghpat/Kuldeep Chauhan: उत्तर प्रदेश के बागपत में कभी चाट युद्ध तो कभी चोटी खींच युद्ध के बाद अब झाड़ू युद्ध का वीडियो वायरल हो रहा है. यहां थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के कस्बा अमीनगर सराय में मामूली विवाद के चलते बीच बाजार दो पक्षों के बीच झाड़ू याद हो गया. दोनों पक्षों के लोगों को जब एक दूसरे पर हमला करने के लिए और कुछ नहीं मिला तो वो झाड़ू लेकर ही टूट पड़े.