UP ATS Chief on Changur baba: यूपी एटीएस चीफ अमिताभ यश ने गुरुवार को छांगुर बाबा की रिमांड को लेकर बड़ा खुलासा किया. अमिताभ यश ने बताया कि छांगुर का गैंग 15 साल से सक्रिय था और धर्मांतरण के लिए रेट तय था. इतना ही नहीं धर्मांतरण के लिए हनी ट्रैप का भी इस्तेमाल होता था. उन्होंने बताया कि छांगुर बाबा की अवैध संपत्ति समेत इस पूरे मामले की तेजी से जांच होगी. आइये सुनते हैं एटीएस चीफ अमिताभ यश ने इस मामले में और क्या कुछ कहा.