trendingVideos02677055/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

होली पर घरों से न निकलें मुसलमान...यूपी के मंत्री की तिरपाल की टोपी वाला बयान, मचा घमासान

UP Minister Raghuraj Singh Video: योगी सरकार में राज्‍य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का बेतुका बयान सामने आया है. राज्‍य मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि होली पर अगर सफेद टोपी वालों को रंग से डर लगता है तो घर पर ही नमाज पढ़ें. रंग से बचना चाहते हैं तो घर से बाहर न निकलें. फ‍िर भी अगर बाहर ही निकलना है तो तिरपाल से हिजाब बनवा लें और महिलाओं की तरह तिरपाल का हिजाब पहनकर बाहर निकलें. साथ ही होली पर मस्जिद को भी तिरपाल से ढकवा दें. मुस्लिम मर्द तिरपाल का हिजाब पहनकर खुद को भी कवर कर लें. इससे उनकी टोपी भी नहीं भीगेगी. उन्‍होंने कहा कि, ऐसे में सफेद कपड़ों पर न तो गुलाल लगेगा न ही रंग. क्योंकि होली खेलने वाले यह नहीं देखते कि रंग उड़ने के बाद कहां और किस पर गिर रहा है?

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More