Tiger Hunting Deer Live Video: कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में वन्यजीवो का अद्भुद संसार है. इस संसार से कई बार बहुत रोमांचक तस्वीरें सामने आती हैं. इस बार यह तस्वीर कॉर्बेट के ढिकाला टूरिज्म जोन से आई है. यहां रामगंगा नदी से लगे ग्रासलैंड में स्पोटेड डियर का एक झुण्ड घास चर रहा है.. तभी यहां दबे पांव एक टाइगर पहुंच जाता है.. जिसकी भनक आखिरी समय में इस झुण्ड को होती है. तब तक बाघ फुर्ती दिखाते हुए एक हिरन को दबोच लेता है. और इसे अपना शिकार बना लेता है. दबे पांव टाइगर द्वारा हिरण के शिकार की यह घटना कैमरे में कैद हो गई.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos