Ajay Kashyap/Bareilly: बरेली में पति-पत्नी का बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पत्नी ने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ बीच सड़क पकड़ लिया, जिसके बाद उसने पति पर चप्पलें बरसा दी. महिला ने पति की पिटाई करते हुए उसे काफी बुरा-भला भी कहा. महिला के मुताबिक उनकी शादी को दस साल हो चुके हैं. लेकिन अब उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ रह रहा है. जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सीडीओ बंगले के सामने की है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.