Agra Viral Video : सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है साथ ही महादेव के भक्त कांवड़ चढ़ाने बाबा के दरबार पहुंच रहे है. ऐसी ही घटना यूपी के आगरा से सामने आई है. जहां एक महिला कांवड़ चढ़ाने ताजमहल पहुंची है. ताजमहल के बाहर पहुंच कर फोर्स ने महिला को पश्चिमी गेट बैरियर पर ही रोका दिया. लेकिन उसके बाद भी महिला अपनी जिद पर अढ़ी रही और बोली "बाबा भोले ने मुझे बुलाया है और इस लिए ताजमहल पर ही गंगाजल चढ़ाऊंगी". बताया जा रहा है कि महिला का नाम मीरा राठौर है और वह सोरों गंगा से कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंची है. ताजमहल पहुंच कर अधिकारियों ने आदेश दिए की कोई भी कांवड़ लेकर अंदर नहीं जाएगा.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos