बस-ट्रेन नहीं उत्तराखंड के इस शहर में रिक्शे से सफर के लिए कटाना होता है टिकट

Shailjakant Mishra
Jul 30, 2025

कहां है यह इकलौता शहर?

रिक्शे से सफर के लिए टिकट कटाने वाला यह शहर कहीं और नहीं बल्कि उत्तराखंड में स्थित है. जिसका नाम है नैनीताल.

हैरान करती परंपरा

यहां की खूबसूरत वादियां, झील और हरे भरे नजारे तो लोगों का मन मोहते ही हैं. साथ ही यह अनोखी परंपरा भी हर किसी को हैरान कर देती है.

ऐतिहासिक विरासत का हिस्सा

नैनीताल शहर में टिकट के लिए सीधे पैसे नहीं देने होते बल्कि टिकट कटाना पड़ता है.यह परंपरा नैनीताल की ऐतिहसिक विरासत का हिस्सा मानी जाती है.

रिक्शे बदले, टिकट सिस्टम बरकरार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नैनीताल में साल 1942 से हाथ वाले रिक्शे चलना शुरू हुए. समय के साथ पैडल रिक्शा और अब ई रिक्शा चलना भी शुरू हो गए.

1952 से व्यवस्था

रिक्शे बदले लेकिन जो चीज आज भी वही है, वो है टिकट सिस्टम. यात्री लंबी लाइन लगवाकर भी टिकट कटवाते हैं. बताया जाता है कि 1952 में रिक्शा टिकट सिस्टम की व्यवस्था शुरू हुई थी.

यहां चलते हैं रिक्शा

नैनीताल में मालरोड में मल्लीताल और तल्लीताल के बीच ही यात्रियों के लिए रिक्शा चलते हैं. इसके अलावा शहर में कहीं परमिशन नहीं है.

कितना किराया

दोनों के बीच की दूरी करीब 1.2 किलोमीटर है. जहां टिकट लेकर लोग सवारी करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका किराया अभी 15 रुपये है, जिसे 20 रुपये किए जाने की मांग की जा रही है.

हाथ से कटता टिकट

यहां के मल्लीताल और तल्लीताल पर बने दो पुराने रिक्शा स्टैंड पर यात्री लंबी लाइन लगाकर रिक्शे का टिकट कटाते हैं. ये टिकट हाथ से बनाया जाता है. जिसमें रिक्शा नंबर और किराया लिखा होता है.

हाथ की व्यवस्था

आज के डिजिटल युग में हर काम लोग ऑनलाइन ही निपटा लेते हैं, लेकिन नैनीताल में रिक्शे की टिकट की व्यवस्था आज भी हाथ से ही चल रही है.

क्यों खास है ये प्रणाली

नैनीताल में रिक्शे के लिए टिकट लेने का यह सिस्टम पर्यटकों को भी आकर्षित करता है. कई लोग टिकट को यादगार के तौर पर अपने साथ भी ले जाते हैं.

ऐसा अनुभव और कहीं नहीं

क्योंकि ऐसा अनुभव यहां के अलावा देश में कहीं और नहीं मिलता. इसके अलावा यह शहर की विरासत, अनुशासन और पर्यटन की संस्कृति को भी दर्शाती है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story