हर शहर में मिलेंगे थप्‍पड़ के मजेदार नाम, जानें यूपी के 5 शहरों में क्या है झन्‍नाटेदार नाम?

Pooja Singh
Jul 24, 2025

थप्पड़ के अनोखे नाम

आपने अपने जीवन में कभी न कभी किसी को थप्पड़ जरुर जड़ा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के हर शहर में थप्पड़ के अलग-अलग नाम हैं?

उत्तर प्रदेश

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि उत्तर प्रदेश के शहरों में थप्पड़ के झन्‍नाटेदार नाम क्या हैं?

राजधानी लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्लैप को 'थप्पड़' कहा जाता है. साथ ही इसे चांटा भी कहते हैं.

कानपुर और मेरठ

उत्तर प्रदेश के कानपुर में थप्पड़ को 'कंटाप' कहते हैं. जबकि, मेरठ में इसे 'रैप्टा' कहा जाता है.

वाराणसी

पीएम सिटी वाराणसी या काशी या फिर बनारस की बात करें तो यहां थप्पड़ को 'पड़ाका' कहते हैं.

क्या कहते हैं लोग?

वाराणसी और कानपुर में लोगों का मानना हैं कि पड़का-कंटाप बोलने में अलग फीलिंग है. दोनों ही अपनी खुशमिजाजी के लिए जाने जाते हैं.

प्रयागराज

संगमनगरी प्रयागराज को तो स्लैप को 'झापड़' कहा जाता है. कई नाम तो ऐसे हैं, जिन्‍हें सुनते ही आपको हंसी आने लगेगी.

VIEW ALL

Read Next Story