उत्तराखंड का मसूरी इतना पॉपुलर है कि पर्यटक इसे क्वीन ऑफ हिल स्टेशन कहते हैं.
मसूरी में पर्यटक बोटिंग और वादियों के बीच सुहाने मौसम का आनंद लेते हैं.
शायद बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी एक मसूरी है.
यह एक छोटा-सा गांव है जिसका नाम मसूरी है. यहां एक एक्वा पार्क तैयार किया गया है. जहां आप सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं.
इस झील (एक्वा पार्क) के बीचों-बीच एक टापू है. जहां आप अपने परिवार के साथ विकेंड बिता सकते हैं. और कई एक्टिविटी का लुत्फ ले सकते हैं.
यहां पर्यटक बोटिंग पार्टी, ऑउटडोर एक्टिविटी, साइकिलिग, आउटडोर गेम, योग केंद्र आदि का मजा उठा सकते हैं.
साथी ही यहां फ्लोटिंग रेस्तरां भी है, जहां आप पानी में तैरते रेस्तरां में खाना खा सकते हैं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां कुछ न कुछ नया होता ही रहता है.
इस झील को 14 साल पहले बीटेक और एमबीए कर चुके रजनीश कुमार ने लाखों की नौकरी छोड़ मछलीपालन के लिए शुरू किया था और इसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाया.
यह दिल्ली-गाजियाबाद हाईवे से करीब 14 किमी दूर है. टापू के चारो तरफ फैली झील में आप बोटिंग के अलावा फिशिंग भी कर सकते हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.
यूपी के इस शहर में हर जगह तीसरी आंख का पैहरा! कहलाता है CCTV शहर
मलाई की परतों से बनती है खुर्जा की खुरचन, घर पर ऐसे करें तैयार, विदेशों तक स्वाद की चर्चा