यूपी में भी मसूरी जो नैनीताल की दिलाता याद, फ्लोटिंग रेस्तरां और एडवेंचर एक्टिविटी का लीजिये मजा

Pradeep Kumar Raghav
Apr 25, 2025

क्वीन ऑफ हिल स्टेशन

उत्तराखंड का मसूरी इतना पॉपुलर है कि पर्यटक इसे क्वीन ऑफ हिल स्टेशन कहते हैं.

मसूरी क्यों प्रसिद्ध

मसूरी में पर्यटक बोटिंग और वादियों के बीच सुहाने मौसम का आनंद लेते हैं.

यूपी में भी मसूरी

शायद बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी एक मसूरी है.

मसूरी एक गांव

यह एक छोटा-सा गांव है जिसका नाम मसूरी है. यहां एक एक्वा पार्क तैयार किया गया है. जहां आप सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं.

झील के बीच टापू

इस झील (एक्वा पार्क) के बीचों-बीच एक टापू है. जहां आप अपने परिवार के साथ विकेंड बिता सकते हैं. और कई एक्टिविटी का लुत्फ ले सकते हैं.

क्या एक्टिविटी है

यहां पर्यटक बोटिंग पार्टी, ऑउटडोर एक्टिविटी, साइकिलिग, आउटडोर गेम, योग केंद्र आदि का मजा उठा सकते हैं.

फ्लोटिंग रेस्तरां

साथी ही यहां फ्लोटिंग रेस्तरां भी है, जहां आप पानी में तैरते रेस्तरां में खाना खा सकते हैं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां कुछ न कुछ नया होता ही रहता है.

कैसे बनी ये झील

इस झील को 14 साल पहले बीटेक और एमबीए कर चुके रजनीश कुमार ने लाखों की नौकरी छोड़ मछलीपालन के लिए शुरू किया था और इसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाया.

कहां है ये मसूरी झील

यह दिल्ली-गाजियाबाद हाईवे से करीब 14 किमी दूर है. टापू के चारो तरफ फैली झील में आप बोटिंग के अलावा फिशिंग भी कर सकते हैं.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story