प्रयागराज की शक्ति दुबे ने UPSC CSE 2024 में पूरे देश में नंबर वन रैंक हासिल किया.
प्रयागराज विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएट शक्ति दुबे ने इस परीक्षा के लिए पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन विषयों का चुनाव किया.
हाल ही में शक्ति दुबे के मॉक इंटरव्यू का एक वीडियो यूट्यूब पर पब्लिश हुआ. आइये जानते हैं वो सवाल कौन से हैं.
न्याय क्या है. और "बुलडोजर न्याय" न्याय के कितना भिन्न है?
ग्रामीण क्षेत्र में आप महिलाओं को कैसे सशक्त बनाएंगी?
महिलाओं की सुरक्षा के लिए आप क्या सुझाव देना चाहेंगी?
आपको अपने जिले में कौन-सी समस्याएं दिखाई देती हैं और आपके इनके समाधान के लिए क्या करेंगी?
समान नागरिक संहिता (UCC) पर आपकी क्या राय है खासकर लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर ?
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.
बारिश में और भी खूबसूरत हो जाती हैं ये जगहें, प्रयागराज से कुछ ही दूर पर बसा है 'सुकून'
गांधी-नेहरू से लेकर बिग बी तक दीवाने, संगमनगरी की फेमस कचौड़ी का स्वाद चखा क्या?