अगर आप नैनीताल नहीं जाना चाहते तो खुर्पाताल झील जा सकते हैं. यह झील घूमने के लिहाज से काफी फेमस है.
यहां एक्टिविटीज से लेकर वेकेशन मनाने तक सब कुछ कर सकते हैं. यकीनन जगह देख नेचर लवर अलग खुश होंगे, फोटोग्राफी लवर की खुशी का ठिकाना नहीं होगा.
खुर्पाताल झील अपने रंग बदलने के लिए फेमस है. यह झील का रंग बदलने का कारण शैवाल (एल्गी) है. खुर्पाताल झील शहरीकरण से खतरे में है.
खुर्पाताल हरे-भरे जंगलों और गगनचुंबी पेड़ों से घिरी हुई एक खूबसूरत जगह है. समुद्र तल से 1635 मीटर की ऊंचाई पर वेकेशन मनाने के लिए ये बेस्ट प्लेस मानी जाती है.
ये झील गोलाई के आकार की है, इसलिए इसका नाम स्थानीय भाषा में खुर्पाताल रखा है. जो लोग गार्डनिंग करते होंगे, वो जानते होंगे खुरपा का मतलब क्या होता है.
ये गार्डनिंग में इस्तेमाल होने वाला एक टूल है. वहीं, झील की बात की जाए तो इसका पानी एमराल्ड कलर का लगता है, जो देखने में बड़ा ही शानदार लगता है.
ये झील बहुत सी प्रजाति वाली मछलियों का घर भी है, जिसकी वजह से ये जगह फिशिंग के लिए परफेक्ट मानी जाती है. यह कई एक्टिविटीज करने के लिए फेमस है.
आप रानीखेत, पंगोट और किलबरी बर्ड सैंक्चुअरी, भीमताल, सातताल जैसी जगहें घूमने जा सकते हैं. इसके अलावा जब आप नैनीताल जाएं तो आपको नैना देवी मंदिर जरूर जाना चाहिए.
अगर आप खुर्पाताल में हैं तो यहां आप फिशिंग के अलावा बोटिंग और ट्रेकिंग भी कर सकते हैं. यहां आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से जा सकते हैं.
नीम करोली के दर्शन को जाने वाले भूलकर भी मत करना ये गलती, अशीर्वाद की जगह मिलेगा अभिशाप!
नोएडा से बस कुछ ही घंटे दूर पांच जन्नत से नजारे, घूमने के लिए वीकेंड ही काफी