यूपी का ये अनोखा शिव मंदिर, दुर्योधन ने एक रात में बनवाया था, यहां आज भी नहीं होता होलिका दहन

Shailjakant Mishra
Feb 24, 2025

महाशिवरात्रि 2025

इस साल महाशिवरात्रि बुधवार, 26 फरवरी को है. हिंदू धर्म का यह महत्वपूर्ण पर्व है. इस दिन बाबा के भक्त शिवजी की पूजा करते हैं.

यूपी में प्रसिद्ध शिव मंदिर

देशभर में शिवजी के कई मंदिर प्रसिद्ध हैं लेकिन यूपी के सहारनपुर जिले में स्थित महाभारतकालीन एक मंदिर को लेकर खास मान्यता है.

कहां है?

यह मंदिर सहरानपुर जिले से 36 किलोमीटर दूर कस्बा नौनाता क्षेत्र के बरसी गांव में स्थित है. जिसको लेकर शिवभक्तों की अटूट आस्था है.

लगता है भक्तों का तांता

महाशिवरात्रि और सावन में शिवजी की पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.

श्रीकृष्ण यहां रुके

मान्यता अनुसार कि महाभारत काल में युद्ध के समय भगवान श्रीकृष्ण सहारनपुर के बरसी गांव में कुछ समय के लिए रुके थे.

दुर्योधन ने रातोंरात बनावाया मंदिर

श्रीकृष्ण को यह भूमि ब्रज जैसी लगी तभी दुर्योधन ने रातों रात करीब एक सौ फीट ऊंचाई पर यह मंदिर बनवा दिया. अभी यह 50 फीट का है.

गांव का पड़ा नाम

इसी के बाद गांव का नाम बरसी पड़ गया. दुर्योधन ने मंदिर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा में बनवाया था.

भीम ने बदली दिशा

वहीं, भीम ने अमोघ शक्ति से मंदिर को नींव सहित दक्षिण दिशा में घुमा दिया. मंदिर का प्रवेश द्वार पश्चिम और निकासी द्वार दक्षिण दिशा में हो गया.

नहीं होता होलिका दहन

गांव में होलिका दहन नहीं होता है. मान्यता है कि होलिका दहन होने से जमीन गर्म हो जाती है, जिस कारण शिव के पैर जलते हैं.

नए जोड़े लेने आते हैं आशीर्वाद

नवविवाहित जोड़ा यहां पर महाशिवरात्रि को आकर बाबा का आशीर्वाद लेते हैं तो उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छे से बीतती है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story