Sunil Singh/Sambhal: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने संभल को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए बड़ा ऐलान किया है. योगी सरकार ने संभल में कल्की मंदिर सहित विभिन्न प्राचीन मंदिरों के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए 7 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है. योगी सरकार का कल्कि धाम और शंख माधव तीर्थ सहित जिले के कई तीर्थों के विकास पर खास फोकस है. पर्यटन विभाग की टीम ने तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्वार के लिए सर्व शुरू कर दिया है.
अकेले कल्कि मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 3 करोड़
जानकारी के मुताबिक 7 करोड़ के बजट में से तीन करोड़ रुपये सीधे कल्कि मंदिर पर खर्च किये जाएंगे. कल्कि मंदिर की परिक्रमा के लिए एक सुंदर, व्यवस्थित और सुविधाओं से परिपूर्ण एक मार्ग बनाया जाएगा. भगवान कल्कि मंदिर में भव्य परिक्रमा पथ के अलावा धार्मिक पेंटिंग, सुंदर बागीचा, श्रद्धालुओं के लिए बैठने की व्यवस्था और भगवान कल्कि का भव्य घोड़ा भी स्थापिक किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक अगले एक महीने में इस पर काम शुरू हो सकता है.
संभल की प्राचीन गरिमा होगी पुनर्स्थापित
SDM विकास चंद्र ने पर्यटन विभाग की टीम के साथ शुक्रवार को 68 तीर्थ और 19 कूपों में से शंख माधव तीर्थ, ऋषिकेश महाकूप, मृत्यु कूप का निरीक्षण किया और सौंदर्यीकरण और विकास योजनाओं का खाका तैयार किया. एसडीएम विकास चंद्र ने कहा कि संभल के धार्मिक स्थलों के लिए सरकार का यह बजट धार्मिक स्थलों का विकास ही नहीं बल्कि शहर की प्राचीन गरिमा को दोबारा स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है.
ये भी पढ़ें: अमरोहा-बिजनौर के बीच बढ़ेगी रफ्तार, जोया-संभल स्टेट हाईवे होगा चौड़ा, 30 गांव और 3 कस्बों को सीधा फायदा
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !