Sonbhadra News: इन दिनों युवाओं पर रील का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. जिसके चलते वो अपने जान के साथ खिलवाड़ करने से भी पीछे नहीं हटते. ऐसा ही कुछ सोनभद्र के मोहिउद्दीनपुर में हुआ. जहां एक युवक रील बनाने के लिए हर घर नल की टंकी पर चढ़ गया. जब वह वीडियो बनाने लगा तभी मधुमक्खियों ने युवक पर हमला बोल दिया.
क्या है ये पूरा मामला?
अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले से युवक सकते में आ गया. फिर उसने आव देखा न ताव और पानी की टंकी में छलांग लगा दी. जब ये नजारा लोगों ने देखा तो अफरा-तफरी मच गई और इसकी सूचना पीआरवी को दी गई. फिर आनन-फानन में पीआरवी मौके पर पहुंची.
बाल-बाल बची युवक की जान
जिसके बाद पुलिस ने टंकी के नीचे धुआं करके युवक की जान बचाई. युवक की जान बचाने के बाद पुलिस ने उसे फौरन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं, गांव वालों ने युवक को बचाने के लिए पुलिस की सराहना की. कौशल आंशिक रूप से मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मैं नागिन तू सपेरा... युवक ने किया जबरदस्त डांस तो अगले दिन नागिन ने कर दी खौफनाक वार, फिल्म से कम नहीं ये हादसा