trendingNow12647974
Hindi News >>देश
Advertisement

116 भारतीयों को लेकर लौटा अमेरिका का दूसरा विमान, हाथ-पैर में जंजीरें थीं या नहीं?

Illegal Migrants: अमेरिका लगातार अवैध अप्रवासियों को उनके देश भेज रहा है. शनिवार देर रात भारत में दूसरा विमान आया जिसमें 116 लोग शामिल थे, इसके अलावा कहा जा रहा है कि आज यानी रविवार को भी 157 भारतीयों को लेकर अमेरिका अपना तीसरा विमान भेज रहा है. 

116 भारतीयों को लेकर लौटा अमेरिका का दूसरा विमान, हाथ-पैर में जंजीरें थीं या नहीं?
Tahir Kamran|Updated: Feb 16, 2025, 07:01 AM IST
Share

Illegal Migrants: अमेरिका से 116 अवैध प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार देर रात अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के वादे के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के ज़रिए निर्वासित किया जाने वाला भारतीयों का दूसरा जत्था है. उन्होंने बताया कि विमान रात 10 बजे के आने की उम्मीद थी लेकिन यह रात करीब 11:30 बजे हवाई अड्डे पर उतरा. 

हाथ-पैर में बेड़ियां थीं या नहीं?

5 फरवरी को पहला विमान अमेरिका से वापस लौटा था, तब सभी प्रवासियों के हाथ और पैरों में बेड़ियां पड़ी हुई थीं, हालांकि इस बार अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि निर्वासित लोगों के शरीर में बेड़ियां थीं या नहीं. शुरुआती रिपोर्ट्स में पहले दावा किया गया था कि दूसरे विमान में 119 लोग वापस लौटेंगे, हालांकि अब यात्रियों की लिस्ट के मुताबिक दूसरे जत्थे में निर्वासित लोगों की संख्या 116 है.

किस राज्य के सबसे ज्यादा लोग

सूत्रों के मुताबिक निर्वासित लोगों में पंजाब से 65, हरियाणा से 33, गुजरात से आठ, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से दो-दो और हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर से एक-एक लोग शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार अधिकतर निर्वासित लोग 18 से 30 वर्ष की उम्र के हैं. कुछ निर्वासितों के परिवार वाले उन्हें लेने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे. 

आज आ सकता है तीसरा विमान

सूत्रों ने यह भी बताया कि 157 निर्वासितों को लेकर एक तीसरे विमान के 16 फरवरी को भारत पहुंचने की उम्मीद है. पांच फरवरी को 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा था. इनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से थे, जबकि 30 पंजाब से थे. निर्वासित लोगों के परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीनें और मवेशियों को गिरवी रखकर पैसे इकट्ठा किए थे ताकि उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए विदेश भेजा जा सके.

अभी और विमान आएंगे भारत

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर देश में सियासत भी गर्म है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर राज्य को बदनाम करने का आरोप लगाया है. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने पंजाब सरकार पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अभी अमेरिका से और भी जहाज आने हैं, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में लैंड करेंगे.

अमेरिकी डिटेंशन सेंटर में भारतीयों की तादाद बहुत ज्यादा

रवनीत बिट्टू ने शनिवार को अमृतसर में मीडिया से बात करते हुए कहा,'मैं पहली बात यह कहना चाहता हूं कि अभी और विमान अमेरिका से भारत आएंगे, जिनमें से कई दिल्ली, अहमदाबाद समेत अलग-अलग जगहों पर लैंड करेंगे. अमेरिका में डिटेंशन सेंटर में रह रहे भारतीयों की संख्या काफी ज्यादा है, जल्द ही उन्हें भारत लाया जाएगा.'

अमेरिका में कितने अवैध अप्रवासी

प्यू रिसर्च सेंटर के आंकड़ों के मुताबिक भारत से लगभग 7 लाख 25000 अवैध अप्रवासी अमेरिका में रहते हैं. मेक्सिको और अल साल्वाडोर के बाद अनधिकृत अप्रवासियों की तीसरी सबसे बड़ी आबादी भारतीय लोगों की है.

(इनपुट: एजेंसी)

Read More
{}{}