MLA Raja Singh: तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक ठाकुर राजा सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उनकी जिंदगी को खतरा जरूर बताएगा. इसके लिए बकायदा पुलिस ने अलर्ट भी भेजा है. आइए जानते हें पूरा मामला. अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में रहने वाले हैदराबाद पुलिस ने BJP विधायक ठाकुर राजा सिंह को एक नोटिस जारी कर बुलेटप्रूफ वाहन और सुरक्षाकर्मियों (1+4) का उपयोग करने का निर्देश दिया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें बार-बार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं और वो संवेदनशील इलाकों में बिना सुरक्षा के घूम रहे हैं. यह उनके जीवन और कानून व्यवस्था के लिए खतरा है.
राजा सिंह को भेजा गया नोटिस
न्यूज एजेंसी आईएएए के मुताबिक, मंगलहट पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक ठाकुर राजा सिंह को एक औपचारिक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में उन्हें सरकार द्वारा दी गई सुरक्षा व्यवस्था का पालन करने की चेतावनी दी गई है, खासकर उन इलाकों में जहां सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थिति है.
आपसे अनुरोध है, बुलेटप्रूफ वाहन का इस्तेमाल करें
1 जून को जारी नोटिस में पुलिस ने कहा कि विधायक की जिम्मेदारी है कि वे कानून और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें. नोटिस में लिखा है, "आपसे एक बार फिर अनुरोध है कि अपनी सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ वाहन का इस्तेमाल करें और सरकार द्वारा दी गई (1+4) सुरक्षा कर्मियों का उपयोग अनिवार्य रूप से करें."
राजा को मिल रही लगाताकर धमकी
पुलिस के अनुसार, गोशामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजा सिंह को बार-बार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. इसके बावजूद, वे बिना बुलेटप्रूफ वाहन और सुरक्षा कर्मियों के संवेदनशील इलाकों में जा रहे हैं. नोटिस में कहा गया, "यह दोबारा चेतावनी दी जाती है कि आपको बार-बार धमकी भरे कॉल मिल रहे हैं, और आप अक्सर बिना किसी सुरक्षा के अपने घर और कार्यालय से निकलकर अति सांप्रदायिक संवेदनशील इलाकों में जा रहे हैं. यह आपकी जिंदगी और सुरक्षा के प्रति लापरवाही को दर्शाता है."
अति सांप्रदायिक संवेदनशील इलाकों में गए
पुलिस ने बताया कि 31 मई को शाम 5:00 से 7:00 बजे के बीच राजा सिंह तालाबकट्टा, भवानी नगर, इंजनबोली, बाबा नगर, बहादुरपुरा, संतोष नगर, याकुतपुरा, गोलकोंडा और जिर्रा जैसे इलाकों में गए थे. इन इलाकों को सुरक्षा एजेंसियों ने "अति सांप्रदायिक संवेदनशील" माना है.
गोशामहल विधानसभा से विधायक हैं राजा सिंह
वेस्ट जोन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, "विधायक से अपेक्षा है कि वे सभी सुझाए गए सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. इन उपायों को नजरअंदाज करना न केवल उनकी जान को खतरे में डालता है, बल्कि किसी घटना होने पर स्थानीय पुलिस पर भी दबाव बढ़ता है." पुलिस ने इस नोटिस की एक कॉपी हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त को भी भेजी है. ठाकुर राजा सिंह वर्तमान में तेलंगाना विधानसभा में गोशामहल विधानसभा से विधायक हैं, जो अपने बयानों की वजह से पूरे देश में चर्चित रहते हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.