Ahmedbad Vastral News: अहमदााद के वस्त्राल में एक बार फिर कुछ असामाजिक तत्वों का आतंक देखने को मिला है. हाल ही में यहां बाइक से आए कुछ बदमाशों ने शाश्वत सोसाइटी के सामने जबरदस्त हंगामा किया. लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से लैस इन लोगों ने सड़क पर तोड़फोड़ मचाई, जिसमें 2 लोग जख्मी भी हो गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बदमाशों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि 15 से 20 लोगों के ग्रुप ने गाड़ियों में की तोड़फोड़ की. दर्ज की गई FIR के मुताबिक यह घटना दो गुटों के बीच निजी रंजिश की वजह से हुई. पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर हिंसा और तोड़फोड़ देखी जा सकती है.
#Gujarat #Ahmedabad: Group of 15-20 miscreants caused ruckus near Shashwat Society, in Vastral area of Ahmedabad, when they hit innocent people injuring them with swords and bats and vandalised vehicles parked by the road side creating an atmosphere of fear among the locals.… pic.twitter.com/Qg6ajaVGCU
— Saba Khan (@ItsKhan_Saba) March 13, 2025
इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिससे हालात और संजीदा हो गए हैं. त्योहारों की तैयारियों के बीच हुई इस घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया.
रामोल पुलिस को जानकारी मिलते ही वह फौरन घटना वाली जगह पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अभी तक 9 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस आगे की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.