trendingNow12680406
Hindi News >>देश
Advertisement

अहमदाबाद: आपस में भिड़े 2 गुट, सोसायटी के बाहर मचाया उत्पात, आग के हवाले कीं गाड़ियां

अहमदाबाद के वस्त्राल में त्योहार के मौके पर भिड़े दो गुटों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते लोगों ने एक दूसरे के साथ जमकर लड़ाई की और गाड़ियों में भी आग लगा दी. 

अहमदाबाद: आपस में भिड़े 2 गुट, सोसायटी के बाहर मचाया उत्पात, आग के हवाले कीं गाड़ियां
Tahir Kamran|Updated: Mar 14, 2025, 08:28 AM IST
Share

Ahmedbad Vastral News: अहमदााद के वस्त्राल में एक बार फिर कुछ असामाजिक तत्वों का आतंक देखने को मिला है. हाल ही में यहां बाइक से आए कुछ बदमाशों ने शाश्वत सोसाइटी के सामने जबरदस्त हंगामा किया. लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से लैस इन लोगों ने सड़क पर तोड़फोड़ मचाई, जिसमें 2 लोग जख्मी भी हो गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बदमाशों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि 15 से 20 लोगों के ग्रुप ने गाड़ियों में की तोड़फोड़ की. दर्ज की गई FIR के मुताबिक यह घटना दो गुटों के बीच निजी रंजिश की वजह से हुई. पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर हिंसा और तोड़फोड़ देखी जा सकती है. 

इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिससे हालात और संजीदा हो गए हैं. त्योहारों की तैयारियों के बीच हुई इस घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया.

रामोल पुलिस को जानकारी मिलते ही वह फौरन घटना वाली जगह पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अभी तक 9 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस आगे की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Read More
{}{}