trendingNow12863426
Hindi News >>देश
Advertisement

आ गई उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख.. उसी दिन जारी होगा रिजल्ट,आखिर कौन बनेगा VP?

VP By Elections: चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार यह चुनाव 9 सितंबर को होगा और इसी दिन वोटों की गिनती के बाद परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त रखी गई है.  

आ गई उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख.. उसी दिन जारी होगा रिजल्ट,आखिर कौन बनेगा VP?
Gaurav Pandey|Updated: Aug 01, 2025, 01:12 PM IST
Share

Vice President Election: उप राष्ट्रपति के चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है. चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार यह चुनाव 9 सितंबर को होगा और इसी दिन वोटों की गिनती के बाद परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त रखी गई है. अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा. 

असल में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद यह चुनाव आवश्यक हो गया था. धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया था. भारत में उपराष्ट्रपति का पद राष्ट्रपति के बाद देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद होता है.

जल्द से जल्द चुनाव कराना आवश्यक
संविधान के अनुच्छेद 63 से 71 और उपराष्ट्रपति (चुनाव) नियमावली 1974 के तहत इस पद का चुनाव कराया जाता है. अनुच्छेद 68 के अनुसार इस्तीफा मृत्यु या पद हटाए जाने की स्थिति में यह पद खाली होते ही जल्द से जल्द चुनाव कराना आवश्यक होता है. आम तौर पर चुनाव निवर्तमान उपराष्ट्रपति के कार्यकाल की समाप्ति के 60 दिन के भीतर कराया जाता है.

संविधान के अनुच्छेद 66 के अनुसार उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित व नामित सदस्यों से मिलकर बने इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा किया जाता है. यह चुनाव अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत सिंगल ट्रांसफरेबल वोट और गुप्त मतदान के माध्यम से होता है. किसी उम्मीदवार को उपराष्ट्रपति बनने के लिए भारत का नागरिक होना, 35 वर्ष की आयु पूरी करना और राज्यसभा का सदस्य चुने जाने की योग्यता रखना अनिवार्य है. साथ ही वह किसी लाभ के पद पर नहीं होना चाहिए.

उपराष्ट्रपति चुनाव का शेड्यूल्ड

-- चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तिथि:
 7 अगस्त 2025 (गुरुवार)
-- नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि:
21 अगस्त 2025 (गुरुवार)
-- नामांकन पत्रों की जांच की तिथि:
 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार)
-- उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि:
25 अगस्त 2025 (सोमवार)
-- मतदान की तिथि (यदि आवश्यक हुआ तो):
 9 सितंबर 2025 (मंगलवार)
-- मतदान का समय:
 सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
-- मतगणना की तिथि (यदि आवश्यक हुआ तो)
9 सितंबर 2025 (मंगलवार)

Read More
{}{}