trendingNow12662941
Hindi News >>देश
Advertisement

इस दिग्गज कांग्रेस नेता के सद्गुरु से मिलने पर क्यों बौलखाई हुई है कांग्रेस

Karnataka Politics: हाल ही में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार शिवरात्रि के मौके पर सद्गुरु के ईशा योगा फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इसको लेकर अब उनकी आलोचना की जा रही है.   

इस दिग्गज कांग्रेस नेता के सद्गुरु से मिलने पर क्यों बौलखाई हुई है कांग्रेस
Shruti Kaul |Updated: Feb 27, 2025, 12:51 PM IST
Share

Karnataka Politics: कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश समिति के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने लगता है अपनी ही पार्टी को नाराज कर दिया है. उनके एक ट्वीट से उनकी पार्टी के कुछ नेता नाराज नजर आ रहे हैं. बता दें कि ऑल इंडिया कांग्रेस समिति के सचिव पीवी मोहन ने उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वे डीके शिवकुमार पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- रिज्यूमे की जरूरत नहीं, कॉलेज मायने नहीं रखता, बेंगलुरू की कंपनी का अनोखा ऑफर, 40 लाख रुपये देगी सैलरी

शिवकुमार से हुए नाराज 
पीवी मोहन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने शिवकुमार के महाशिवरात्रि के मौक पर ईशा फाउंडेशन के समारोह में शामिल होने और इसके लिए सद्गुरु को धन्यवाद करने पर उनकी आलोचना की.' बता दें कि बुधवार को हुए इस कार्यक्रम में डीके शिवकुमार ने अमित शाह के साथ स्टेज भी शेयर किया. 

सोशल मीडिया पोस्ट 
अपने पोस्ट में पीवी मोहन ने डीके शिवकुमार को टैग करते हुए लिखा,' वह एक सेक्यूलर पार्टी के अध्यक्ष होकर राहुल गांधी का मजाक उड़ाने वाले शख्स का कैसे धन्यवाद कर सकते हैं.'

दरअसल डीके शिवकुमार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में महाशिवरात्रि के मौके पर कोयंबटूर के ईशा योगा सेंटर में उन्हें आमंत्रित करने पर सद्गुरु का आभार जताया है. उन्होंने इस दौरान वहां अपना अनुभव शेयर किया और इन्विटेशन लेटर का एक फोटो पोस्ट किया. 

ये भी पढ़ें- सुरंग के अंदर से नहीं आ रही कोई आवाज, अनहोनी की आशंका, तेलंगाना सुरंग रेस्क्यू में ये है सबसे बड़ी चुनौती

सफाई देने लगे नेता 
पीवी मोहन ने कहा कि वह आलोचना नहीं कर रहे बल्कि अपने विचार साझा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जग्गी वसुदेव और ईशा फाउंडेशन की विचारधारा भाजपा और RSS से मिलती है. हम इस विचारधारा के बिल्कुल विपरीत हैं. राहुल गांधी ने भी कई बार कहा है कि जो RSS की विचारधारा को फॉलो करता है वह पार्टी छोड़ सकता है. उन्होंने कहा कि उन्हें डीके शिवकुमार के वहां जाने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन उनके एक्शन में पार्टी की वैल्यू झलकनी चाहिए. 

Read More
{}{}