trendingNow12706806
Hindi News >>देश
Advertisement

मोदी मियां-शाह मियां... वक्फ बिल पर संजय राउत को क्यों आई जिन्ना की याद, सदन में ऐसा क्या हुआ था?

Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पास होने के बाद भी विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने फिर बड़ा बयान देते हुए कि असली जनाब अमित मियां शाह और मोदी मियां शाह हैं. इतनी चिंता मुसलमान की तो मोहम्मद अली जिन्ना ने भी नहीं की थी.

मोदी मियां-शाह मियां... वक्फ बिल पर संजय राउत को क्यों आई जिन्ना की याद, सदन में ऐसा क्या हुआ था?
Abhinaw Tripathi |Updated: Apr 05, 2025, 05:49 PM IST
Share

Sanjay Raut: वक्फ बिल पास होने के बाद भी विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बिल पास होने बाद इसे चुनौती देने के लिए कांग्रेस नेता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. विपक्षी पार्टियां लगातार भाजपा के ऊपर हमलावर हैं. इसी बीच उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि असली जनाब अमित मियां शाह और मोदी मियां शाह हैं. इतनी चिंता मुसलमान की तो मोहम्मद अली जिन्ना ने भी नहीं की थी उस वक्त जब पाकिस्तान बनने जा रहा था. जितनी चिंता बिल के वक्त बीजेपी कर रही थी. इससे पहले उद्धव ठाकरे ने भी टिप्पणी की थी.

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा मुझे लगा कि जिन्ना की जो आत्मा है वो कब्र से उठकर उनके शरीर में घुस गई तब ये इतनी वकालत कर कर रहे हैं. साथ ही साथ उन्होंने शिंदे गुट वालों को कहा कि ये अमित शाह के चेले हैं. डर के मारे ये जी रहे हैं. इसके अलावा कहा कि अभी तक फाइल बंद नहीं हुई ये डरपोक लोग हैं. 

उद्धव ठाकरे ने की थी टिप्पणी
बीते दिन शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगियों द्वारा दिखाई गई चिंता पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना तक को शर्मिंदा कर देगी. साथ ही कहा कि उनकी पार्टी विधेयक पर भाजपा के कपटपूर्ण रुख और जमीन छीनकर अपने उद्योगपति मित्रों को देने की उसकी चाल का विरोध करती है. भाजपा के पूर्व सहयोगी ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने केंद्र में तीसरी बार जीत हासिल की है और चीजें सहीं हैं, फिर भी वह हिंदू-मुस्लिम मुद्दों को उठा रही है. उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि अगर वह मुसलमानों को नापसंद करती है तो अपने झंडे से हरा रंग हटा ले. बता दें कि इस बिल के विरोध में अहमदाबाद, कोलकाता जैसे शहरों में प्रदर्शन भी हुआ था. 

Read More
{}{}