Trump Tariff Pause: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ पर अभी भी दुनियाभर में बहसें हो रही हैं. हालांकि फिलहाल चीन को छोड़कर बाकी देशों को 90 दिन की मोहलत दी गई है. इसी बीच भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को लेकर पीएम मोदी के एक मंत्री का बयान सामने आया है. ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोकने के फैसले के बाद केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने साफ किया है कि भारत किसी भी सौदे में दबाव में आकर बातचीत नहीं करता. उन्होंने कहा कि हम बंदूक की नोक पर बात नहीं करते हैं.
बंदूक की नोक पर डील नहीं
असल में दिल्ली में आयोजित इटली-भारत व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी फोरम के मौके पर पीयूष गोयल ने कहा कि भारत व्यापार पर बातचीत तब करता है जब परिस्थितियां उसके हित में हों. उन्होंने दो टूक कहा कि हम बंदूक की नोक पर डील नहीं करते. सही समय मिलने पर ही हम बातचीत के लिए आगे बढ़ते हैं.
‘इंडिया फर्स्ट’ की भावना के साथ
हुआ यह कि अमेरिका ने पहले भारत पर 26% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. लेकिन शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने इन टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाने का ऐलान किया. अब यह प्रतिबंध 9 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है. इसी पृष्ठभूमि में गोयल का यह बयान सामने आया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और दुनिया के कई अन्य देशों के साथ व्यापार वार्ता कर रहा है. ये सभी चर्चाएं ‘इंडिया फर्स्ट’ की भावना के साथ आगे बढ़ रही हैं और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में यह प्रक्रिया मददगार साबित होगी.
व्यापारिक बातचीत को लेकर मुखर!
वाणिज्य मंत्री के बयान से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर भी अमेरिका के साथ चल रही व्यापारिक बातचीत को लेकर मुखर थे. एक वैश्विक टेक्नोलॉजी सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भारत व्यापार समझौते को लेकर अमेरिका के साथ तेजी से काम करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों को नए मुकाम पर ले जाने की कोशिश जारी है.
एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से भी इस मुद्दे पर चर्चा की है. दोनों देशों ने 2023 तक व्यापार को 191 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर बातचीत चल रही है, जिसका पहला चरण सितंबर-अक्टूबर तक पूरा किया जा सकता है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.