trendingNow12848510
Hindi News >>देश
Advertisement

Monsoon Update: 2 दिन के सूखे के बाद आज बदलेगा मौसम का मिजाज! कई राज्यों में भारी बारिश के आसार, टाल दें चारधाम यात्रा

Weather Update in Hindi: 2 दिनों के सूखे के बाद बादल आज से फिर गरजने वाले हैं. मौसम विभाग ने इस सप्ताह उत्तर भारत में झमाझम बारिश के आसार जताए हैं. कुल मिलाकर इस सप्ताह बारिश के ये हालात बने रह सकते हैं.

Monsoon Update: 2 दिन के सूखे के बाद आज बदलेगा मौसम का मिजाज! कई राज्यों में भारी बारिश के आसार, टाल दें चारधाम यात्रा
Devinder Kumar|Updated: Jul 21, 2025, 04:48 AM IST
Share

Weather Update 21 July 2025: अपनी शुरुआती सुस्ती के बाद मॉनसून अब धीरे-धीरे शबाब पर आने लगा है. मॉनसून ने धीरे-धीरे पूरे देश को कवर कर लिया है. देश के अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. हालात ये हैं कि कई राज्यों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. भारी बरसात का असर उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है. इसी बीच मौसम विभाग ने बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

आज से पलटी मारेगा मौसम!

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले 24 घंटों यानी आज से मौसम एक बार फिर पलटी मार सकता है. इसके फलस्वरूप दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तरी भारत के कई राज्यों में तेज बरसात की संभावना बन रही है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. आज से शुरु हुए सप्ताह में मौसम सुहावना बने रहने की उम्मीद जताई गई है. 

इन राज्यों में तेज बरसात के आसार

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस सप्ताह 21-24 जुलाई तक जम्मू कश्मीर और पंजाब में बारिश के आसार हैं. हरियाणा में 21-22 जुलाई को बारिश की संभावना बन रही है. इसी अवधि में बिहार के भी कई जिलों में तेज बरसात हो सकती है. उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में इस सप्ताह मध्यम से तेज बारिश के आसार जताए गए हैं. 

हिमाचल-उत्तराखंड के लिए चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में 22 जुलाई तक तेज बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत समेत कई जिलों के लिए भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस अवधि के लिए श्रद्धालुओं से चारधाम यात्रा टालने की अपील की गई है. जो श्रद्धालु यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंच चुके हैं, उन्हें सजग रहने को कहा गया है. 

पश्चिमी यूपी में आज हो सकती है बरसात

यूपी की बात करें तो 21 जुलाई को पश्चिम यूपी और 26 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बरसात के आसार बन रहे हैं. कई जगहों पर गरज के साथ बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. लोगों को बरसात के दौरान सावधान रहने के लिए कहा गया है. कई जिलों में जलभराव का भी अंदेशा जताया गया है. राजस्थान में 22 जुलाई तक बारिश की संभावना बताई गई है. 

Read More
{}{}