trendingNow12618508
Hindi News >>देश
Advertisement

दिल्ली में निकल रहे पसीने, कश्मीर में रजाई में दुबके लोग; यूपी में कोहरे का कहर; IMD ने दे दी ये चेतावनी

Weather Upate 27 January: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में इस साल ठंड कम देखी गई. दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर पिछले 8 सालों में पहली बार इतनी गर्मी देखी गई. उत्तराखंड में भी इस बार कम सर्दी हुई है. 

दिल्ली में निकल रहे पसीने, कश्मीर में रजाई में दुबके लोग; यूपी में कोहरे का कहर; IMD ने दे दी ये चेतावनी
Shruti Kaul |Updated: Jan 27, 2025, 06:31 AM IST
Share

Weather Upate 27 January: राजधानी दिल्ली में इन दिनों ठंड का असर थोड़ा कम होने लगा है. पिछले 2-3 दिनों से राजधानी में तेज धूप देखने को मिल रही है. वहीं शीतलहर का असर भी काफी कम हो चुका है. उत्तराखंड में भी इस साल ठंड की कमी देखी गई है. यूपी-राजस्थान में अभी सर्दी बरकरार है. हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कोल्डवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. 
चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल. 

दिल्ली में बढ़ा तापमान
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर पिछले 8 सालों में पहली बार इतनी गर्मी देखी गई. इस दौरान अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक 27 जनवरी 2025 को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने वाला है. वहीं 28-29 जनवरी को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री तक जाएगा. 

उत्तराखंड में कम हुई सर्दी 
उत्तराखंड में भी पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. मैदानी इलाकों में तज धूप देखने को मिल रही है. पहाड़ी क्षेत्रों में अभी भी थोड़ी ठंडक बनी हुई है. देहरादून में बारिश न होने के कारण तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने वाला है. उत्तराखंड में इस साल जनवरी के महीने में ठंड में काफी कमी देखी गई है, हालांकि सुबह-शाम ठंड बरकरार है. 

यूपी-राजस्थान के क्या हाल? 

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में फिलहाल सर्दी बरकरार है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार 27 जनवरी 2025 को यूपी के लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज और बरेली समेत फतेहपुर में भीषण सर्दी के साथ ही घना कोहरा भी छाए रहेगा. वहीं राजस्थान में आज मौसम मौसम शुष्क रहने वाला है. राज्य में अगले 3 दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. जम्मू-कश्मीर की बात करें तो यहां पर अभी भी ठंड का प्रकोप जारी है. घाटी का तापमान माइनस में है. सोमवार की सुबह कश्मीर में तापमान -5 डिग्री दर्ज किया गया. 

Read More
{}{}