trendingNow12819792
Hindi News >>देश
Advertisement

उत्तर भारत में मॉनसून की दस्तक, पहाड़ों और मैदानों में जमकर हो रही बारिश, गर्मी-प्रदूषण से मिली राहत


Weather Update: दिल्ली NCR में बीते दिन अचानक बारिश देखने को मिली, जिससे लोगों को भीषण गर्मी और प्रदूषण से राहत मिली. उत्तर भारत में कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है.   

उत्तर भारत में मॉनसून की दस्तक, पहाड़ों और मैदानों में जमकर हो रही बारिश, गर्मी-प्रदूषण से मिली राहत
Shruti Kaul |Updated: Jun 29, 2025, 06:03 AM IST
Share

Today Weather Update:  देशभर में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मध्य बारत के बाद अब उत्तर भारत में जमकर बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में देश के पूरे हिस्से में मॉनसून पहुंचने वाला है. वहीं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली NCR में गरज और चमक साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. पहाड़ों में भी अधिकतर जगहों पर बारिश हो रही है. 

दिल्ली में बारिश
दिल्ली NCR में बीते दिन बारिश देखने को मिली. वहीं राजधानी में शनिवार 28 जून 2025 को न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार-रविवार को आंधी-तूफान के साथ गरज और चमक की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. बारिश के चलते प्रदूषण का असर भी कम दिखाई देगा.  NCR में भी अगले 2 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है.  

ये भी पढ़ें- 'खाना तलाशना मौत की सजा...', गाजा में मानवीय मदद को लेकर UN चीफ ने उठाई उंगली, भड़के इजरायल ने दागे सवाल

यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम? 
उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक्टिव हो चुका है, जिससे पूरे राज्य में मौसम सुहावना हो गया है. पश्चिमी यूपी भी काले बादलों से घिरा हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ घंटों में यहां तेज बारिश पड़ सकती है. प्रयागराज, बनारस, कानपुर, शामली, मेरठ, नोएडा, हरदोई और अलीगढ़ समेत कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है. बिहार में भी अगले कुछ घंटों में लखीसराय, बक्सर, बेगुसराय, नालंदा, अरवल और चंपारण में खराब मौसम के चलते आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.  

ये भी पढ़ें- सोनम रघुवंशी से प्रेरणा लेकर पत्नी ने की पति की हत्या, प्रेमी से हायर करवाए 3 सुपारी किलर्स

पहाड़ों में पड़ रही भीषण बारिश 
बरसात का कहर उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. अगले 24 घंटों के अंदर यहां तेज बारिश पड़ सकती है, जिससे लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है. उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी तेज बारिश हो रही है. यह बारिश कुछ दिन तक जारी रह सकती है. 

Read More
{}{}