trendingNow12511947
Hindi News >>देश
Advertisement

Weather Update Today: सुबह-सुबह कोहरा है या स्मॉग? सड़क पर नजदीक आती गाड़ी नहीं आ रही नजर, ठंड का होने लगा अहसास

Delhi-NCR Fog: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह आसमान में धुंध नजर आने लगा, लेकिन इसको लेकर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि ये कोहरा (Fog) है या कोहरा? इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है.

Weather Update Today: सुबह-सुबह कोहरा है या स्मॉग? सड़क पर नजदीक आती गाड़ी नहीं आ रही नजर, ठंड का होने लगा अहसास
Sumit Rai|Updated: Nov 13, 2024, 09:34 AM IST
Share

Delhi NCR Weather and AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अचनानक मौसम बदल गया है और सुबह-सुबह आसमान में धुंध नजर आ रही है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. लेकिन, इसको लेकर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि ये कोहरा (Fog) है या कोहरा? धुंध इतनी ज्यादा है कि विजिबिलिटी काफी कम हो गई है और सड़कों पर सामने से आ रही गाड़ियां नजर नहीं आ रही हैं.

लगातार 15वें दिन हवा बहुत खराब

दिल्ली की वायु गुणवत्ता (AQI) आज (13 नवंबर) भी लगातार 15वें दिन भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही और सुबह 6 बजे एक्यूआई 344 दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 30 अक्टूबर से लगातार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी में 30 अक्टूबर को एक्यूआई 307 दर्ज किया गया था. वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण 15.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ वाहनों से निकलने वाला धुंआ रहा. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिदिन शाम चार बजे दर्ज किया जाने वाला 24 घंटे का औसत एक्यूआई मंगलवार को 334 रहा, जबकि सोमवार को यह 354 था.

कोहरा और स्मॉग का क्या होता है अंतर?

कोहरा (Fog) और स्मॉग (Smog) दोनों का ही संबंध आसमान में छाने वाले धुंध से है, लेकिन दोनों में काफी अंतर है. हवा में तैरती पानी की बहुत ही महीन बूंदों से फॉग बनता है. लेकिन, स्मॉग धुएं और प्रदूषण का मिश्रण होता है. इसके अलावा कोहरे का रंग सफेद होता है, जबकि स्मॉग हल्का ग्रे या भूरा हो सकता है. मौसम ठंडा होने और आद्रता बढ़ने की वजह से आसमान में कोहरा बढ़ता है, जबकि स्मॉग तापमान गिरने के बाद प्रदूषण के बढ़ने से बनता है.

कब कितना खतरनाक होता है प्रदूषण का स्तर

अगर वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई (AQI) शून्य से 50 के बीच रहे तो हवा को 'अच्छा' माना जाता है और अगर यह 51 से ज्यादा हो जाए और 100 से कम रहे तो 'संतोषजनक' माना जाता है. एक्यूआई 101 से 200 के बीच रहे तो 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

नवंबर में भी सामान्य से ज्यादा तापमान

इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में इस साल नवंबर में असामान्य रूप से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है. महीने के दूसरे सप्ताह तक दैनिक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है, जबकि रात का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और 18 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. यह पिछले वर्षों के विपरीत है, जब पारा सामान्यतः 10 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस के बीच गिर जाता था.

आज कितना रहेगा तापमान

राजधानी के अधिकांश हिस्सों में सुबह के समय धूमकोहरे की एक परत छाई हुई है. मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार (13 नवंबर) सुबह हल्का कोहरा छाए रहने और आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Read More
{}{}