Weather Update of 1 March 2025: ईरान के रास्ते पश्चिमी हिमालय में प्रवेश करने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत में मार्च की शुरुआत बारिश-बर्फबारी से हो रही है. जहां हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड में बर्फबारी से लोग कांप रहे हैं. वहीं मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से लोगों को एक बार फिर ठंड का अहसास हो रहा है. आइए जानते हैं कि आज दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत का मौसम कैसा रहने वाला है.
इन राज्यों में आज आंधी-बारिश के आसार
दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी समेत उत्तराखंड, हरियाणा में आज आंधी तूफान के संकेत हैं. मौसम विभाग ने बिजली और ओलावृष्टि के साथ बारिश का भी पूर्वानुमान जताया है. जम्मू कश्मीर की बात करें तो वहां पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश-बर्फबारी हो रही है. सोनमर्ग, बनिहाल, डोडा समेत कई जगहों पर बर्फ का कब्जा दिख रहा है. भारी स्नोफॉल से घाटी में यातायात ठप पड़ गया है. जेसीबी की मदद से बर्फ हटाने का काम जारी है. भारी बर्फबारी को देखते हुए कश्मीर में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है. उत्तरकाशी में ऊंचाई वाले पहाड़ पूरी तरह बर्फ से ढंके हुए हैं. जगह-जगह जमा पर बर्फ की मोटी परत दिखाई दे रही है. गंगोत्री नेशनल हाइवे पर हिमस्खलन होने से यातायात प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. रुद्रप्रयाग में भी बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उखीमठ चोपता गोपेश्वर मार्ग भी खराब मौसम से प्रभावित हो गया है. जिसमें कई वाहन फंसे हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बारिश से तबाही
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भारी बारिश से तबाही हुई है. कई इलाकों में भयंकर लैंडस्लाइड होने से वहां खड़ी गाड़ियां मलबे में दब गई हैं. तेज बरसात की वजह से कई इलाकों में सड़कों पर सैलाब नजर आ रहा है. उसमें जगह-जगह गाड़ियां अटकी हुई हैं. हिमाचल के ही मंडी जिले में में जोरदार बारिश से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. कई जगह सड़कों पर भी पानी भर गया है. मंडी मनाली हाइवे पर पत्थर गिरने से हाइवे बंद हो गया है. इसके चलते सैकड़ों गाड़ियां बीच रास्ते में फंस गई हैं.
दिल्ली एनसीआर में आज छाए रहेंगे बादल
दिल्ली एनसीआर की बात करें तो शुक्रवार को बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.9 डिग्री अधिक रहा. मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार को बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. इसके चलते दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.