West Bengal News: कहते हैं कि किसी की जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता है, कब किसके साथ क्या हो जाए ये किसी को पता नहीं रहता है. हम अक्सर देखते हैं कि किसी की मौत एक्सीडेंट से हो जाती है तो किसी को चलते- चलते या फिर कुछ करते हुए हार्ट अटैक आ जाता है जिससे लोगों की मौत हो जाती है. पश्चिम बंगाल के बर्धमान से भी कुछ ऐसा ही मामला आया है, यहां पर एक स्कूल स्टूडेंट ने दसवीं में टॅाप किया लेकिन वो रिजल्ट देखने के लिए जिंदा नहीं बची. जानिए क्या है पूरा मामला.
बीमारी के हालत में दी थी परीक्षा
यहां पर एक दसवीं की छात्रा ने बीमारी की हालत में 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी. परीक्षा के दौरान उसे तेज बुखार हुआ था. जिसका रिजल्ट अब जारी हुआ. हालांकि परिणाम आने के कुछ दिन पहले ही पालिया की वजह से छात्रा ने दम तोड़ दिया. कहा जा रहा था उसका तेज बुखार किसी बीमारी का संकेत था लेकिन उसकी बीमारी का पता परीक्षा के बाद चला. तब तक उसका लीवर पूरी तरह से खराब हो चुका था। उसे इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया गया, लेकिन 16 अप्रैल को वह जिंदगी की जंग हार गई.
जारी हुए नतीजे
बता दें कि बंगाल बोर्ड परीक्षा के नतीजे कल जारी किए गए. जहां पर एक तरफ परीक्षा में पास हुए छात्रों के परिजनों का उत्साह चरम पर है. वहीं दूसरी तरफ छात्रा के स्कूल के टीचरों और वहां पढ़ने वाले स्टूडेंट की आखें नम थीं. उसकी हालात को लेकर प्रधानाध्यापिका पापारी मुखर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि परीक्षा के दौरान वह बहुत बीमार थी. जिसे देखकर वहां के टीचरों की चिंता बढ़ गई थी. छात्रा की मौत को देखते हुए एक बार फिर ये साबित हो गया कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. कब किसके साथ क्या हो जाएगा इसका कोई पता नहीं है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.